लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों को सीधे जनता द्वारा निर्वाचित किए जाने की मांग वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने शिव कुमार त्रिपाठी की जनहित याचिका पर पारित किया.
याची ने यूपी क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अधिनियम की धारा 7, 9 और 19 को चुनौती देते हुए दलील दी थी कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव सीधे जनता द्वारा कराए जाने का आदेश सरकार को दिया जाए. याची ने पंचायत अधिनियम की उक्त तीन धाराओं को रद् किए जाने की भी मांग की थी. याचिका में म्युन्सिपालिटीज एक्ट और महानगर पालिका एक्ट के तहत चेयरमैन और मेयर के चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा गया कि उक्त पदों का चुनाव जनता द्वारा सीधे किया जाता है. हालांकि न्यायालय याची की दलीलों से सहमत नहीं हुई.