लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Mohammad Ali Jauhar University) की मान्यता समाप्त करने की मांग वाली जनहित याचिका में दखल देने से इंकार कर दिया है. हालांकि न्यायालय ने याची को यथोचित प्राधिकारी के समक्ष इस समबंध में प्रत्यावेदन देने की छूट दी है. न्यायालय ने कहा कि यदि याची ऐसा प्रत्यावेदन देना चाहता है तो इस याचिका के निस्तारण का उस पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय (Justice DK Upadhyay) और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी (Justice Subhash Vidyarthi) की खंडपीठ ने सुधीर सिंह की याचिका पर दिया. याचिका में कहा गया था कि आजम खान जौहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं और इस वजह से जौहर अली विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 के तहत उन्हें तमाम दायित्वों का निर्वहन करना है. याचिका में कहा गया कि एक विश्वविद्यालय जिसका कुलाधिपति सत्तर के आसपास मुकदमों में दो साल से जेल में हैं, उसे विश्वविद्यालय बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.