उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के कुत्ते ने महिला को काटा, पति ने की शिकायत - woman bitten by a pet dog in lucknow

लखनऊ में सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के कुत्ते ने उनके मकान में किराये पर रह रही महिला को काट लिया. जिसके बाद महिला के पति ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

lucknow
सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jan 1, 2021, 1:48 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 12:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के वास्तुखंड में सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के मकान में किराए पर रहने वाली एक महिला को मकान मालिक के पालतू कुत्ते ने बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित महिला के पति ने कुत्ते के काटने पर मकान मालिक सेल्स टैक्स के असिस्टेंट के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. साथ ही थाने में लिखित शिकायत की है. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

सेल्स टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के कुत्ते ने महिला को काटा
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के दाउदनगर निवासी शशिलेस राय अपने परिवार साथ लखनऊ के थाना विभूति खंड गोमती नगर के वास्तु खंड में फायर स्टेशन रोड पर रहते हैं. शशिलेस राय जिस मकान में रहते हैं, वह सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर अजीत प्रसाद सिंह का है. शशिलेस राय ने बताया कि मकान मालिक अजीत सिंह ने अपने मकान की सुरक्षा के लिए एक जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता पाला है. जो हमेशा खुला रहता है. कुत्ते ने गुरुवार को शशिलेस राय की पत्नी मधु पर उस वक्त हमला कर दिया था, जब वह घरेलू काम कर रही थी. जिससे वह घायल हो गई हैं.

'पहले भी कुत्ते ने किया था हमला'
घायल महिला को इलाज के लिए गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला के पति ने इस मामले को लेकर मकान मालिक पर लापरवाही की शिकायत की है. शशिलेस राय ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी मकान मालिक का यह पालतू कुत्ता 2 बार उनकी पत्नी पर हमला कर चुका है. पहली बार 11 अक्टूबर साल 2019 को और दूसरी बार 8 फरवरी 2020 को पालतू कुत्ता उन्हे काट चुका है. शशिलेस के मुताबिक शिकायत करने के बावजूद मकान मालिक और उनकी पत्नी ने इस पर लापरवाही बरती और कुत्ते को बांधकर रखना उचित नहीं समझा. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details