लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी-2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आयोग के अधीन आने वाले समूह गांव के समस्त पदों पर चयन के लिए चयन संबंधी कार्यवाही दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर की जाती है. इसी के तहत अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए अहर्ता के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पास करना होता है. वर्ष 2023 में होने वाले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का शेड्यूल आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है.
पीईटी 2023 का नोटिफिकेशन जारी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि एक अगस्त से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है. इसके अलावा शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई है. प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पीईटी-2023 का नोटिफिकेशन जारी. पीईटी-2023 का नोटिफिकेशन जारी. पीईटी-2023 का नोटिफिकेशन जार. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगआयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी तरह के ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 का परिणाम 25 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था जो एक वर्ष की अवधि अर्थात 24 जनवरी 2024 तक प्रभावी है. अतः आयोग द्वारा विभिन्न पदों के सापेक्ष चयन के लिए मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के लिए विज्ञापन 24 जनवरी 2024 तक जारी किए गए हैं. उन परीक्षाओं में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा- 2022 के आधार पर की जाएगी. पीईटी-2022 के परिणाम की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए निर्मित किए गए विज्ञापनों के सापेक्ष मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. ज्ञात हो कि बीते साल हुई पीईटी-2022 की परीक्षा में करीब 28 लाख के आसपास अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में सूखे की आशंका से सहमे किसान, नौ जिलों में औसत से ज्यादा बारिश