उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जज के पेशकार की कोरोना से मौत

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जज के पेशकार की वृहस्पतिवार को लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना से मौत हो गई. बीते दिनों संदिग्ध लगने पर उनका सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनके छोटे भाई को जैसे ही बड़े भाई के मौत की खबर मिली, उनकी भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

By

Published : Aug 6, 2020, 4:27 PM IST

Lucknow news
Lucknow news

लखनऊ: हाईकोर्ट जज के पेशकार को बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद केजीएमयू में भर्ती किया गया था. वृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पेशकार का बीते दिनों कोरोना संदिग्ध लगने के बाद सैंपल लिया गया था, जिसके बाद जांच रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाये गए थे. इसके बाद करीब हफ्ते भर से उनका इलाज केजीएमयू में चल रहा था. बीते कई दिनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.

परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित

पेशकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद परिवार में भी उनके संबंधियों के सैंपल लिए गए थे. इसमें उनके परिवार के दो बच्चे व दो महिलाएं कोरोना संक्रमित हैं. इन सभी चार लोगों का केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा है.

मौत की खबर सुनकर कोरोना संक्रमित छोटे भाई की भी मौत

कोरोना संक्रमित पेशकार की मौत की खबर सुनते ही, कोरोना संक्रमित छोटे भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. दरअसल छोटे भाई पप्पू ने एक दिन पहले ही अपना कोरोना सैंपल टेस्ट कराया था. इसके बाद उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती ही कराया गया था कि तभी उन्हें बड़े भाई की मौत की खबर मिली. खबर से बुरी तरह आहत उनकी भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details