उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 37 मार्गों पर निजी बसें चलाने के लिए की मिली मंजूरी - लखनऊ आरटीओ

राजधानी लखनऊ में 37 मार्गों पर निजी बसों के परमिट को मंजूरी मिल गई है. आम जनता को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निजी बस मालिकों को परमिट देने का कदम उठाया गया है.

37 मार्गों पर निजी बसों के परमिट को मंजूरी
37 मार्गों पर निजी बसों के परमिट को मंजूरी

By

Published : Oct 20, 2020, 12:49 PM IST

लखनऊ: मंडल के आधा दर्जन जनपदों के 37 मार्गों पर सौ से ज्यादा बसों के परमिट पर सोमवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मुहर लग गई. इससे हजारों यात्रियों को यातायात की सुविधा मिलेगी. दुबग्गा से मलिहाबाद और बांगरमऊ क्षेत्र के लोग इससे काफी राहत महसूस करेंगे. आरटीए की बैठक में कई एजेंडों पर मंथन के बाद निर्णय लिया गया.

इन जनपदों के लोगों को मिलेगी सहूलियत

लखनऊ जोन के अंतर्गत आने वाले रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर के बीच निजी बसों के संचालन से लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. सोमवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में आरटीए की बैठक हुई. जिसमें डीएम अभिषेक प्रकाश और उप परिवहन आयुक्त एके मिश्र, आरटीए सचिव एवं आरटीओ रामफेर द्विवेदी मौजूद रहे.


इन रूटों पर परमिट मंजूर

लखनऊ आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि मुख्य रूप से दुबग्गा, मलिहाबाद, सिधौली, मिश्रिख, नीमषारयण, उन्नाव, नरौदी, रायबरेली से सलोन, गुरुबख्तगंज, लखीमपुर से घाघराघाट वाया ठकेरवा, निघासन रूट के लिए तकरीबन 100 परमिटों पर मुहर लगी है. इन रूटों पर जल्द ही बस संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ोतरी पर अमल

आरटीए सचिव आरपी द्विवेदी ने बताया कि बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति पर चर्चा हुई. नीतिगत व्यवस्था के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन में और टैक्स में छूट देने जैसे बिंदुओं पर वाहन स्वामियों को राहत देने पर विचार हुआ. इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details