उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी के निजी अस्पतालों में शुरू होगी इमरजेंसी सेवाएं

कोरोना वायरस के चलते राजधानी लखनऊ में मार्च माह से बंद निजी अस्पताल और जांच सेंटरों को खोलने की अनुमति दी गई है. इससे सामान्य मरीजों को राहत मिलेगी.

लखनऊ में खुलेंगे 50 निजी अस्पताल.
लखनऊ में खुलेंगे 50 निजी अस्पताल.

By

Published : May 5, 2020, 9:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना काल के समय अब निजी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं खोलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसको लेकर अब मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने 50 निजी अस्पताल और जांच सेंटर चिन्हित किए हैं, जहां पर आपातकालीन सेवाएं लोगों को मिलती रहेंगी.

राजधानी में मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें निजी अस्पताल
कोरोना महामारी के बीच सामान्य मरीजों को राहत भरी खबर मिली है. अब निजी अस्पताल सहित जांच सेंटरों को शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन इन सेंटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन होगा. यदि कोई भी निजी अस्पताल या जांच सेंटर इसमें लापरवाही बरतेगा तो उसे बंद करके पंजीकरण रद्द किया जाएगा.

निजी पैथोलॉजी खोलने की अनुमति.

जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम एसोसिएशन संघ के साथ बैठक करके अस्पताल और जांच सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सीएमओ ने आदेश जारी कर दिया है. राजधानी में मार्च माह से निजी अस्पताल, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी बंद चल रहे थे, जिसके चलते इलाज के लिए लोग परेशान थे. ऐसे में मरीजों को राहत देने के लिए यह सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details