लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 16 कमजोर जिला सहकारी बैंकों के पुनरोद्धार के लिए गठित राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा निक्षेपकर्ताओं को एकमुश्त भुगतान की सीमा का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता एमवीएस रामी रेड्डी ने दी.
नौ जिला सहकारी बैंकों में होगी सुविधा
उन्होंने बताया कि तरलता से प्रभावित जिला सहकारी बैंक-गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुलतानपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, बहराइच एवं जौनपुर, नौ जिलों में निक्षेपकर्ताओं को एकमुश्त भुगतान की सीमा फिक्स डिपाजिट, बचत खाता में जमा धनराशि का 50 प्रतिशत अथवा 01 लाख रुपये तक (दोनों में से जो कम हो) कर दी गई है.