उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RAF बटालियन का लखनऊ में बनेगा स्थायी मुख्यालय, सरकार देगी जमीन

राजधानी लखनऊ में आरएएफ बटालियन का स्थाई मुख्यालय राजधानी में खोला जाएगा. मुख्यालय के लिए योगी सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. यह निर्णय उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया.

RAF बटालियन का लखनऊ में बनेगा स्थायी मुख्यालय
RAF बटालियन का लखनऊ में बनेगा स्थायी मुख्यालय

By

Published : Oct 12, 2021, 10:25 PM IST

लखनऊः रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) बटालियन का स्थाई मुख्यालय राजधानी में खोला जाएगा. मुख्यालय की इमारत के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार बटालियन को फ्री में भूमि उपलब्ध कराएगी. राजधानी में 91वीं वाहिनी आरएएफ बटालियन के मुख्यालय बनने से प्रदेश सरकार को बटालियन की सुविधा शीघ्रता से प्राप्त होगी. ऐसे में बटालियन मुख्यालय निर्माण के बाद कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में इस बल की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने से बटालियन के स्थायी मुख्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता की समस्या का निराकरण हो सकेगा. लखनऊ में इस बल की स्थापना से इसका लाभ राज्य सरकार को शीघ्र प्राप्त हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें-सपा की सुस्ती और कांग्रेस का सोशल इंजीनियरिंग, कहीं बदल न दे यूपी का चुनावी समीकरण


लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आरएएफ बटालियन के लिये तहसील बख्शी का तालाब के अन्तर्गत ग्राम बाजपुर गंगौरा में भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, केरिपुब सुभाष चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक भवन कल्याण नवनीत सिकेरा, गृह सचिव तरूण गाबा, लखनऊ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गृह विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह व 91वी वाहिनी आरएएफ बटालियन के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details