लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में हुए निकाय चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया. इसमें एक ओर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद पर जीतने में कामयाब रही. वहीं, कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोलने में विफल रही. निकाय चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव 2022 के बराबर ही रहा. 2017 में हुए निकाय चुनाव की तुलना में 2023 के निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त की बजाय उल्टा नुकसान ही उठाना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के जनाधार बढ़ने का दावा कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक सभी पार्टियों को प्राप्त हुए कुल मतों की जानकारी जारी नहीं की गई है. जानकारी सामने आने के बाद ही कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट होगी.
हालांकि, पार्टी के नेताओं का कहना है कि 2017 के निकाय चुनाव में पार्टी को कुल 10% मत मिले थे. लेकिन, इस बार मत प्रतिशत भी कम होने की संभावना है. ज्ञात हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को कुल 2.25% वोट मिला था. वहीं, मेयर पद पर इस साल भी कांग्रेस का लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खुला. वहीं, पार्षदों की संख्या में भी कमी आई है. मिला जुलाकर नगर निकाय एक तरफ से भाजपा के लिए बड़ी जीत के रूप में उभरी. वहीं, कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी निराशाजनक रहा. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी का दावा है कि पार्टी इस बार मजबूती से चुनाव लड़ने में सफल रही है. कई नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. जबकि नगर पालिका में भी पार्टी का जनाधार पिछले बार की तुलना में बढ़ा है.
कांग्रेस ने जहां पिछली बार 15 नगर निगम में कुल 110 पार्षद जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं, इस बार 17 नगर निगमों में केवल 77 पार्षद ही जीत हासिल कर सके. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 2017 में जहां कुल 9 प्रत्याशी जीते थे. वहीं, इस बार यह संख्या 4 प्रत्याशी पर ही सिमट कर रह गई. इसके अलावा नगर पालिका सदस्य में जहां 2017 में 158 प्रत्याशी जीते थे. वहीं, इस बार यह आंकड़ा 89 प्रत्याशी तक ही पहुंच पाया. नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछली बार कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार यह आंकड़ा घटकर 13 रह गया है. जबकि, नगर पंचायत सदस्य में 126 कैंडिडेट जीत कर सामने आए थे. इस बार भी इसमें कमी आई. शनिवार के परिणाम में यह संख्या 77 ही रह गए.