उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 संवेदनशील जिलों में कोरोना को लेकर किया जाएगा जागरूक - लखनऊ में जागरूकता अभियान

यूपी के लखनऊ में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के 12 संवेदनशील जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जाएगा. गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिखाई हरी झंडी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिखाई हरी झंडी.

By

Published : Dec 10, 2020, 7:29 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के 12 संवेदनशील जिलों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहनों का संचालन किया गया है. गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई.

कोरोना को रोकने के लिए होंगे संभव प्रयास
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के तहत प्रचार वाहन संचालित किए गए हैं. बुधवार को केशव प्रसाद मौर्य ने प्रचार वाहनों को झंडी दिखाई थी. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

लोगों का जागरूक रहना जरूरी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लोगों का जागरूक होना अनिवार्य है. जीवन शैली में परिवर्तन लेकर हम काफी हद तक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं, जिसके लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रशंसा के योग्य है.

अभियान का पहला चरण पूर्ण
प्रादेशिक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का पहला चरण नवंबर माह में पूरा हो चुका है. इसके तहत 12 जिलों में जागरूकता अभियान चलाया गया था. अब उत्तर प्रदेश के अन्य संवेदनशील 12 जिलों को चिन्हित किया गया है. जहां पर प्रचार वाहन भेजे जा रहे हैं. पंपलेट, पोस्टर और स्टीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह किस तरह से कोरोना वायरस से अपने आपको और परिवार को बचा सकते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
प्रचार अभियान के दूसरे चरण के तहत लोक कलाकारों की मदद से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मदद से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सभी 12 जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details