लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र के अंतर्गत बजट पेश किया जाना है और इस बजट में इंडस्ट्री के क्षेत्र में सरकार कितनी धनराशि आवंटित करती है. इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इंडस्ट्री के क्षेत्र में सरकार ने पिछले वर्षों में काफी कुछ किया है और सरकार द्वारा किए गए कामकाज के आधार पर ही बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में निवेशकों ने निवेश किया और इससे रोजगार का सृजन भी हुआ. सरकार के इस बजट में इंडस्ट्री के क्षेत्र में सरकार क्या कुछ प्रावधान करेगी. उसको लेकर ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव व आर्थिक विशेषज्ञ आलोक रंजन से बातचीत की.
पूर्व मुख्य सचिव व आर्थिक विशेषज्ञ आलोक रंजन कहते हैं कि इंडस्ट्री के सेक्टर में सरकार ने काफी कुछ काम किया है. पिछला जो इन्वेस्टर समिट हुआ था. उसमें 4 लाख 26 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हुए थे और उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर के अनुसार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर काम चल रहा है और लोगों को इससे काफी संख्या में रोजगार भी मिले हैं.