उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में नदियां हुईं बेकाबू, वीडियो में देखें डूबते घर - प्रयागराज में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी इलाकों में घुसने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी में बाढ़ का कहर.

By

Published : Sep 18, 2019, 3:33 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रदेश में गंगा, यमुना, बेतवा जैसी नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में नदियों का पानी घुसता जा रहा है. लोगों के घर डूब रहे हैं और वे दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं. प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली और हमीरपुर में लोगों के घर डूब रहे हैं.

प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी इलाकों में घुसा
प्रयागराज में खतरे का निशान पार कर चुकी गंगा और यमुना नदी के बाढ़ का पानी कछारी इलाकों में कहर बरपा रहा है. हर घंटे गंगा-यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. घर के लोग फिलहाल छत पर ही अपना डेरा जमाए हैं. प्रभावित इलाकों में लोग दिनभर सामान इधर से उधर करते रहते हैं. इतना ही नहीं लोग अपने घरों को छोड़कर बचाव के लिए कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं.

गंगा और यमुना का पानी इलाकों में घुसा.

वाराणसी में गंगा नदी ने रौद्र रूप किया धारण
गंगा नदी लगातार रौद्र रूप धारण कर रही है. गंगा का पानी कॉलोनियों में घुसता जा रहा है. गंगा नदी ने प्रयागराज, वाराणसी और मिर्जापुर में भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. सुबह होते ही गंगा काशी में खतरे के निशान तक पहुंच गई. लंका थाना अंतर्गत सामने घाट के मारुति नगर सहित अन्य कॉलोनियों में लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों का जीना मुश्किल है. लगभग 500 से ज्यादा घर हैं, जो पलायन कर चुके हैं. घरों में ताला बंद है और कुछ लोग अपना घर छोड़कर जा चुके हैं.

वाराणसी में गंगा नदी उफान पर.

हमीरपुर में बेतवा और यमुना नदी ने विकराल रूप किया धारण
जनपद में बेतवा और यमुना नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बेतवा और यमुना नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. यमुना नदी का पानी शहरी इलाकों में घुसना शुरू हो गया है. लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं. बालू की बोरियां लगाकर नदी के कटान को रोकने की कोशिश की जा रही है. बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सैकड़ों की तादाद में परिवारों को विस्थापित करना पड़ा है.

हमीरपुर में बेतवा और यमुना नदी हुईं बेकाबू.

चंदौली में पहाड़ी और मैदानी इलाके में झमाझम बारिश
जनपद में पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते चन्दौली के तटवर्ती इलाके के 6 गांवों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर, चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के दर्जनों गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिसके चलते फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है. साथ ही साथ आम लोगों की भी परेशानी बढ़ने लगी है. मुगलसराय-वाराणसी मार्ग पर पड़ाव के पास गंगा नदी का पानी जीटी रोड के पास तक पहुंच गया है. नदी का पानी लगातार बढ़ोतरी पर है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

चंदौली में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details