लखनऊ: नववर्ष के प्रथम दिन यानी एक जनवरी को राजधानी स्थित मंदिरों में लोग दर्शन करने के लिए निकले. दर्शन कर लोगों ने भगवान से नए साल में खुशियां मिलें इसके लिए अपने आराध्य देव से आशीर्वाद मांगा.
नए साल के आगमन पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता - बाबा नीम करौरी
राजधानी स्थित मंदिरों में लोगों ने दर्शन-पूजन कर नए वर्ष का स्वागत किया. यहां मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा.
बाबा नीबू करौरी आश्रम में लगी भीड़
हनुमान सेतु स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं बाबा नीम करौरी आश्रम में काफी संख्या में लोग दर्शन के लिए गए. यहां वैसे तो सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, लेकिन शाम को काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आए. मुख्य द्वार से लेकर हनुमान जी प्रतिमा तक लोगों की कतार नजर आ रही थी.
हालांकि, मंदिर प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से माॅस्क पहनने की अपील की जा रही थी. इस अवसर पर मंदिर को इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया गया था. उधर, अलीगंज स्थित नए पुराने हनुमान मंदिर में भी भक्त दर्शन के लिए गए. इसके अलावा इंदिरा नगर स्थित साईं बाबा मंदिर, निशातगंज स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने नए वर्ष पर माथा टेका.