लखनऊ: पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को लेकर देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते मुस्लिम बीजेपी नेता तुरज जैदी ने बड़ा ऐलान करते हुए आतंकीअजहर मसूद के सिर लाने वाले को 14 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
बीजेपी नेता का बड़ा ऐलान, आतंकी अजहर मसूद का सर लाओ बदले में 14 लाख रुपये पाओ! - martyr
बीजेपी नेता तुरज जैदी ने एक बड़ा ऐलानकिया है. उन्होंने कही है कि पाकिस्तान से आतंकी अजहर मसूद का सर कलम कर लाने वाले को 14 लाख रुपए का इनाम मिलेगा.
बीजेपी नेता तुरज जैदी ने बड़ा ऐलान करते हुए पाकिस्तान से आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मदके सरगना अजहर मसूद का सिर कलम कर के लाने वाले को 14 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी तुरज जैदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से खत लिख कर मांग रखी थी कि कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए. हालांकि, तुरज जैदी का कहना है कि मेरे इस कदम को सियासत से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह कदम मेरा देश के उन वीर जवानों को असली श्रद्धांजलि है ,जो देश की सुरक्षा करते हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए.