लखनऊ: शहर में 24 घंटे जनता की सेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स का हौसला अफजाई करने के लिए कॉलोनी वासियों ने उनके लिए फूल बिछाए, तालियां बजाईं और माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सफाई कर्मी भी भावुक हो गए.
लखनऊ: लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बिछाए फूल, बजाई तालियां - लोगों ने पुलिसकर्मियों के स्वागत में बजाई तालियां
राजधानी लखनऊ में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों के कदमों में फूल बिछाए और फूलों की वर्षा भी की.
कोरोना वॉरियर्स के लिए बजी तालियां.
पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत
कॉलोनी के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी छतों से खूब तालियां बजाईं. इस दौरान सभी ने करीब पांच पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस में दिनेश माथुर, उदयवीर सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह, अनुपम सिंह भदोरिया, रतन कुमार सक्सेना, संतोष श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, गोविंद भटनागर, शशीकांत चौबे व राम गोपाल सिंह पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. वहीं करीब 6 से ज्यादा सफाईकर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.