उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इनका क्या करें साहब! न दो गज की दूरी, न ही मास्क जरूरी - लखनऊ में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लखनऊ की तस्वीरें डराने वाली हैं. बाजारों में लोग जमकर कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे लोग.
कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे लोग.

By

Published : Apr 13, 2021, 1:21 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना महामारी की चपेट मे हैं. यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शासन और प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी जिले के लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

रिक्शा चालक के गले में लटका मास्क.
गले में मास्क लगाकर फर्राटा भरता स्कूटी सवार.

लखनऊ का हाल बेहाल

जिले में रात्रि कर्फ्यू से लेकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन सबके बावजूद लखनऊ की तस्वीरें डराने वाली हैं. बाजार में खरीददार-दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक कोई भी मास्क नहीं लगा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लखनऊ का हाल आने वाले समय में और भी बेहाल हो सकता है.

बाजार में बगैर मास्क के सामान खरीदने आए लोग.
सब्जी मंडी में कोरोना से बेखौफ दुकानदार.
पढ़ें-कोरोना मरीज के शव का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. यहां कोरोना की वजह से बीती 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ 4444 केस सामने आए हैं. इस दौरान 31 मौतें भी हुई हैं. इन सबके बावजूद लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है. सब्जी मंडियों और बाजारों में खरीददार हो या दुकानदार, सब लापरवाही कर रहे हैं.

बगैर मास्क लगाए यात्रा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details