उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ निगम अफसरों की लापरवाही, सड़क फुल, पार्किंग खाली - lucknow today news

मल्टी लेवल पार्किंग के बावजूद लोग सड़क पर वाहन खड़े कर रहे हैं. इससे न केवल शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि अन्य लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. लोगों की इस समस्या को लेकर बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सड़क किनारे खड़ी कार.
सड़क किनारे खड़ी कार.

By

Published : Nov 24, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 9:29 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह तमाम सारे वाहन सड़कों पर पार्क होते हैं, जबकि मल्टी लेवल पार्किंग खाली पड़ी हुई हैं. अगर अधिकारी कठोरता से काम करें, तो लोग मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे. इससे स्वाभाविक रूप से सड़कों पर गाड़ियां पार्क नहीं होंगी और इससे जाम जैसी समस्या भी नहीं होगी.

मल्टी लेवल पार्किंग बावजूद सड़कों पर खड़े वाहन.

अभियान चलाकर कार्रवाई करें अफसर तो दूर होगी समस्या

लखनऊ नगर निगम की तरफ से सड़कों पर पार्क होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन यह अभियान सिर्फ कुछ समय के लिए चलता है. बड़े स्तर पर अगर अभियान चलाया जाए तो स्वाभाविक रूप से इस समस्या से निजात मिल सकती है.

मल्टी लेवल पार्किंग के बावजूद सड़कों पर पार्क होते वाहन

शहर के हर इलाके में खुलेआम सड़कों के किनारे काफी संख्या में गाड़ी खड़ी हुई नजर आती हैं. जबकि हर इलाके में मल्टी लेवल पार्किंग बनी हुई हैं. वहां पर गाड़ियां पार्क नहीं होती. इन पार्किंग में तमाम वाहनों के खड़ा करने की जगह भी रहती है, लेकिन लोग पैसा देकर गाड़ी पार्क करने की वजह से खुलेआम सड़कों पर गाड़ियां पार्क करके चले जाते हैं.

मल्टी लेवल पार्किंग का मुख्य द्वार.

पैदल और साइकिल वालों को होती है समस्या

इससे सड़कों पर लोगों को निकलने में दिक्कत होती है. पैदल चलने वाले लोग हों या फिर साइकिल चलाने वाले लोग, इन लोगों को बीच सड़क से निकलना पड़ता है और बारिश की वजह से भयंकर जाम भी लगता है. लेकिन अधिकारी कठोरता के साथ कदम नहीं उठाते. कार्यवाही ना होने के चलते लोग खुलेआम सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क कर देते हैं. इसका खामियाजा आने जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है.

सड़क पर गाड़ियां पार्क करने से सबको होती है समस्या

स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि "अगर यही गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हो तो समस्या से राहत मिल सकती है. लेकिन जब गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती है तो सबको दिक्कत होती है. नगर निगम अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए.हम लोगों के कहने से कुछ नहीं होता, अगर गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हो तो इससे हर किसी को राहत मिलेगी."

सड़क किनारे खड़ी कार.

अगर पार्किंग में खड़ी हों गाड़ियां तो मिलेगी राहत

साइकिल से सफर करने वाले जितेंद्र राजपूत कहते हैं कि "वाकई में सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी होने से बहुत दिक्कत होती है. पैदल चलने वाले लोग हो या हम जैसे साइकिल चलाने वाले लोग कई बार जाम की वजह से दिक्कत होती है. अगर यही गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित खड़े हो तो इस समस्या से निजात मिल सकती है. इस तरफ हर किसी को ध्यान देना होगा जिससे समस्या का सामना ना करना पड़े."

पार्किंग को लेकर कार्य योजना बनाकर हम लोग काम करेंगे. मल्टी लेवल पार्किंग में जो लोग गाड़ियां नहीं खड़ी करते हैं, उनपर एक्शन लेंगे. मल्टी लेवल पार्किंग के आसपास अगर लोग गाड़ियां सड़क पर खड़ी करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी. इस पर पूरी कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा. इसके अलावा जिन जगहों पर जगह कम है, वहां पर पार्किंग की व्यवस्था होने में दिक्कत हो रही है. फिर भी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर लोगों को समस्या से निजात दिलाने की कोशिश होगी.

-अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त

Last Updated : Nov 24, 2020, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details