लखनऊ: कूड़े के अंबार से स्थानीय लोग परेशान, नहीं हो रहा निस्तारण - अल्लू नगर दिगुरिया में कूड़े का जमावड़ा
यूपी की राजधानी लखनऊ के अल्लू नगर दिगुरिया ग्राम पंचायत सीतापुर बाईपास रोड हाई-वे के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां सड़क के किनारे बहुतायत में कूड़ा फेंका जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आला अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
लखनऊ: आज दो अक्टूबर है. आज ही के दिन महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिवस पर मौजूदा सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर आई थी. इसी के साथ देश को स्वच्छ व साफ-सफाई करने की मुहिम को शुरू किया गया था, लेकिन राजधानी का यह दृश्य कुछ अलग ही बयां करता है. राजधानी के अल्लू नगर दिगुरिया ग्राम पंचायत सीतापुर बाईपास रोड हाई-वे के किनारे यह दावे फेल नजर आते हैं, जहां सड़क के किनारे बहुतायत में कूड़ा फेंका जाता है. इससे यहां से निकलने वाले स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.
स्थानीय निवासी संदीप अवस्थी का कहना है कि हम जब भी इस रास्ते से निकलते हैं, तो बदबू के सिवा कुछ नहीं मिलता. साफ-सफाई तो दूर रही, इसकी वजह से हम लोग बीमारी के शिकार भी हो रहे हैं. जब भी यहां से गुजरते हैं, तो मुंह को बंद कर लेते हैं, जिससे कि बदबू न आए.
अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रधान की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. न ही ग्राम पंचायत की तरफ से यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था देखने को मिलती है. हम लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हाल जस का तस बना हुआ है.
इस पूरे मामले पर ग्राम प्रधान अल्लू नगर दिगुरिया अवधेश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी साफ-सफाई के लिए वाहन की आवश्यकता होती है, जिसमें खर्चा भी लगेगा. हमारी ग्राम पंचायत में बजट नहीं है. हम कहां से इस कार्य को पूरा करें. बीडीओ चिनहट ब्लॉक पूजा सिंह का कहना है कि आपके माध्यम से यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. हम जल्द ही वहां से कूड़ा हटवा देंगे.