उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई-रिक्शों ने थामी राजधानी की रफ्तार, जनता परेशान

लखनऊ-सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. रोजाना लगने वाले जाम से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना शहर के लिए समस्या का कारण है.

etv bharat
लखनऊ-सीतापुर रोड पर जाम की समस्या.

By

Published : Jan 11, 2021, 2:38 PM IST

लखनऊ: लखनऊ-सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी चौराहे पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, गल्ला मंडी के बगल में ही नवीन फल मंडी है, जहां पर सुबह से फल विक्रेता खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. लोग अपने वाहन गलत तरीके से पार्क कर देते हैं, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाती है. हालांकि गल्ला मंडी परिसर के बगल में पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिसकर्मी इस ट्रैफिक जाम खुलवाने की जहमत नहीं उठाते.

लखनऊ-सीतापुर रोड पर जाम की समस्या.
ई-रिक्शा और लोडर बनते हैं जाम का कारणराहगीर श्रेया चौधरी ने बताया कि लखनऊ के कई मुख्य चौराहों पर लोग रेड लाइट और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. गल्ला मंडी चौराहे पर पुलिस की सुस्त कार्यशैली की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होती है. सबसे ज्यादा माल लादने आए ई-रिक्शा और लोडर जाम का कारण बनते हैं, जिसकी वजह से आम जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details