लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में बहने वाले गहरे नालों की सफाई न होने से गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. यहां मच्छरों की भरमार है. कोरोना संक्रमण के बीच नगर निगम की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है. इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने नगर आयुक्त को पत्र देकर नालों की सफाई कराने की गुहार लगाई है.
गंदगी से महामारी फैलने का खतरा
कोरोना काल में लखनऊ नगर निगम साफ-सफाई को लेकर असंवेदनशील है. नालों की सफाई न होने से इलाके में गंभीर स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं, नालों के ऊपर रखे सीमेंट गाटर भी टूटे हुए हैं, जिससे लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है. इंदिरा नगर के अधिकतर वार्डों में दुर्गंध से वहांं के निवासी परेशान हैं.