उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा नगर में गंदगी से परेशान लोग, नगर आयुक्त को लिखा पत्र - lucknow news

राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने नगर निगम प्रशासन से सफाई अभियान चलाने की मांग की है. इस संबंध में नगर आयुक्त को भी पत्र लिखा गया है.

इंदिरा में नालों की सफाई ने होने से लोग परेशान
इंदिरा में नालों की सफाई ने होने से लोग परेशान

By

Published : May 2, 2021, 1:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में बहने वाले गहरे नालों की सफाई न होने से गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. यहां मच्छरों की भरमार है. कोरोना संक्रमण के बीच नगर निगम की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है. इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने नगर आयुक्त को पत्र देकर नालों की सफाई कराने की गुहार लगाई है.

गंदगी से महामारी फैलने का खतरा
कोरोना काल में लखनऊ नगर निगम साफ-सफाई को लेकर असंवेदनशील है. नालों की सफाई न होने से इलाके में गंभीर स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं, नालों के ऊपर रखे सीमेंट गाटर भी टूटे हुए हैं, जिससे लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है. इंदिरा नगर के अधिकतर वार्डों में दुर्गंध से वहांं के निवासी परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें-बंद घर से मिला बाप-बेटे का शव, पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि अमरई गांव से बड़ा नाला बहकर प्रियदर्शनी वॉर्ड से होते हुए कुकरैल पुल तक जाता है. नाला गंदगी से बजबजा रहा है और कई जगह सीमेंटेड गाटर भी टूटे हुए हैं. कई लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है. इस संंबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. गुरुवार को फिर महासमिति ने वर्चुअल बैठक कर नगर निगम प्रशासन से सफाई अभियान चलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details