उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मलौली नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त, हादसे की बन रही वजह - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ से थोड़ी दूर स्थित मलौली नहर की पुलिया कई साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है. इस पुलिया से मलौली, मीसा, सुरियामऊ, जहांगीरपुर, बेहटा सहित करीब 15 से अधिक गांव के लोग होकर गुजरते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद लापरवाह नहर विभाग क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा.

lucknow news
मलौली नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त .

By

Published : Jan 11, 2021, 2:32 PM IST

लखनऊ: सुलतानपुर-गोसाईगंज हाईवे से मलौली गांव को जाने वाली मलौली नहर पुलिया की दीवार कई सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं. इसकी वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार होते हैं. इसके बावजूद प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ी. प्रशासन ने पुलिस निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया.

मलौली, मीसा, सुरियामऊ, जहांगीरपुर, बेहटा सहित करीब 15 से अधिक गांव के लोग इसी पुलिया से होकर गुजरते हैं. ग्रामीणों की माने तो अंधेरे में इस पुलिया पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. दो माह पूर्व पुलिया की टूटी दीवार के कारण एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक मौत हुई थी.

ग्रामीण कई बार पुलिया पर दीवार बनाने के लिए नहर विभाग के अधिकारियों को अर्जी दे चुके हैं, लेकिन लापरवाह नहर विभाग क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details