लखनऊ :एक तरफ जहां सरकार साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के एक अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मामला मोहनलालगंज विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां बरसात के मौसम में हर साल जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. लोगों का कहना है कि हम एक बीमारी का इलाज कराने अस्पताल जाते हैं, लेकिन इस जलजमाव और गंदगी से कई अन्य बीमारियों के होने का खतरा लगातार बना रहता है.
खास बातें
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जलजमाव और गंदगी का लगा अंबार.
- अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान.