लखनऊ : देश में ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग भी ऐलान कर चुका है कि कोरोना से बचना है. तो मास्क और वैक्सीनेशन जरूरी है. अगर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लिए हैं फिर भी आपको मास्क हर हाल में लगाना चाहिए, लेकिन लखनऊ वासी हैं कि मानते नहीं. देखने पर ऐसा लगता है कि लखनऊ में 95% जनता मास्क का प्रयोग ही नहीं कर रही है. बाजारों में देखा जा रहा है कि लोग बिना मास्क लगाए खरीदारी कर रहे हैं और भीड़ लगा रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम जब लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में पहुंची तो वहां पर देखा कि अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे. आम जनता के अलावा पुलिसकर्मी भी मास्क नहीं लगा रहे. जब एक पुलिसकर्मी से पूछा आपका मास्क कहां है तो बिना सवाल का जवाब दिए वह आगे बढ़ गया. वहीं रिक्शावालों का कहना है कि वे लोग मास्क इस वजह से नहीं लगाते क्योंकि मास्क लगाने से सांस फूलने लगती है. हालांकि उन्हें पता है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के कहर का डर सताने लगा है.