लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान का समर्थन करते हुए लोग जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों में कैद रहे. इस दौरान राजधानी लखनऊ में स्थित एनडीआरएफ कैंप में भी एनडीआरएफ के जवानों ने, हजरतगंज और भी कई अन्य जगहों पर लोगों ने ताली, थाली, घंटी बजाई और शंखनाद भी किया. ऐसी कई तस्वीरें लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से देखने को मिली हैं.
घरों की छतों और बालकनियों से बजी ताली और थाली
शाम 5 बजते ही पूरा देश अपनी छतों पर आकर तालियां, थालियां बजा रहा है और शंखनाद कर रहा है, जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो सके और देश सेवा में निरंतर कोरोना जैसी आपातकालीन स्थिति के बीच काम कर रहे कर्मवीरों का मनोबल बढ़ाया जा सके और उन्हें धन्यवाद दिया जा सके. राजधानी लखनऊ में एनडीआरएफ जवानों ने भी तालियां, ढपली और शंखनाद के जरिए कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जनता के साथ मिलकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.
घरों की छतों और बालकनियों से बजी ताली और थाली. ऐसी मान्यता है कि ताली, शंख और थाली की ध्वनि होने से जो भी सूक्ष्म कीटाणु हवा में फैल रहे हैं वह सभी नष्ट हो जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस मंत्र को राजधानी लखनऊ में सभी लोगों ने स्वीकार किया और अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर ताली और थाली और शंख आदि बजाया.
लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में पीएम मोदी की अपील का जनता ने समर्थन किया. शाम तक घरों के अंदर बंद रहने वाले लोग शाम 5 बजे से पहले ही घर के बाहर निकले. बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन करते दिखे.
लोगों ने सड़कों पर जमकर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया, साथ ही कोरोना को भगाने का भी संकल्प लिया. इस दौरान 'ईटीवी भारत' ने जब कई लोगों से सवाल किया कि घंटी, ताली, थाली और शंख क्यों बजा रहे हैं तो उनका साफ जवाब था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं.