लखनऊ : भीषण गर्मी में अस्पतालों की तरफ से मरीजों को गर्मी से राहत देने और बचाने के तमाम दावे किए जाते हैं. लेकिन लोहिया अस्पताल में कोई भी वादे की पूरे होते नहीं दिख रहे. पिछले कुछ महीनों से यहां पर एसी प्लांट लगाने का काम चल रहा था, जो कि गर्मी आने तक भी पूरा नहीं हो पाया है.
लखनऊ : लोहिया अस्पताल में मरीज गर्मी से बेहाल - मरीज
राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में मरीज गर्मी से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पिछले करीब 8 महीने से एसी प्लांट लगाने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक मात्र 40 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है.
लोहिया अस्पताल में भी मरीज गर्मी से बेहाल.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
- राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में पिछले करीब 8 महीने से एसी प्लांट लगाने का काम चल रहा है.
- मई आने तक भी यह प्लांट नहीं लग पाया है, इससे यहां पर मरीज और तीमारदार दोनों ही गर्मी से परेशान हो हैं.
- इस अस्पताल में प्रदेशभर के तमाम मरीज अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं.
- लेकिन गर्मी की वजह से उन्हें खाशा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- अस्पताल में करीब छह माह से एसी प्लांट लगाने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक मात्र 40 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है.
- प्रशासन की इस लापरवाही से मरीजों को भयंकर गर्मी में भी इलाज कराने को मजबूर हैं.
'मार्च 2018 में ही इसका भुगतान हो चुका है, लेकिन उनके कुछ ट्रेंड़र प्रक्रिया के चक्कर में कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है.इस विषय मे हमने कई पत्र भी लिखे है उम्मीद है जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा'.
डॉ नेगी, निदेशक, लोहिया अस्पताल