लखनऊ:राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था फेल दिखाई दे रही है. ट्रैफिक जाम की वजह से लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर लोगों को घंटों खड़ा होना पड़ता है. इस तरह से चक्का जाम हो जाता है. सौ मीटर की दूरी तय करने में भरी ठंड में पसीना आने लगता है, फिर चाहे निराला नगर से आईटी चौराहा की तरफ आने की बात करें या निशातगंज से आईटी चौराहा से होते हुए डालीगंज चौराहा की तरफ जाने वाले रास्ते की बात करें.
डीसीपी ख्याति गर्ग से मिली जानकारी में बताया गया कि लखनऊ में सीवर लाइन का काम चल रहा है. कई जगह पर वन वे यातायात संचालित है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हाल ही में रूट डायवर्जन किया था, लेकिन रूट डायवर्जन की वजह से शहर में जाम लग रहा है. दोबारा रूट डायवर्जन को लेकर हम लोग रणनीति बना रहे हैं. उम्मीद है कि इस रूट प्लान डायवर्जन रणनीति में जरूर लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिल पाएगी.