उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूट डायवर्जन से चरमराई लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था, जाम में फंसे लोग - ट्रैफिक व्यवस्था की हालत

राजधानी लखनऊ में रूट डायवर्जन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लोगों को घर से ऑफिस आने जाने में घंटों लग जाते हैं.

रूट डायवर्जन से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था
रूट डायवर्जन से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Dec 23, 2020, 11:39 AM IST

लखनऊ:राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था फेल दिखाई दे रही है. ट्रैफिक जाम की वजह से लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर लोगों को घंटों खड़ा होना पड़ता है. इस तरह से चक्का जाम हो जाता है. सौ मीटर की दूरी तय करने में भरी ठंड में पसीना आने लगता है, फिर चाहे निराला नगर से आईटी चौराहा की तरफ आने की बात करें या निशातगंज से आईटी चौराहा से होते हुए डालीगंज चौराहा की तरफ जाने वाले रास्ते की बात करें.

रूट डायवर्जन से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था
जाम से परेशान लोग
इसी के साथ परिवर्तन चौराहे से डालीगंज पुल की तरफ वाला रास्ता भी कई किलोमीटर तक जाम के झाम का दृश्य दिखाता है. इसी के साथ परिवर्तन चौराहे से हजरतगंज वाले जाने वाला रास्ता भी कई किलोमीटर तक जाम पड़ा रहता है. लोगों को यह सफर तय करने में घंटों इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या के चलते जहां इमरजेंसी में जाने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं, वहीं नौकरी पर जाने वाले लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है। कि घंटों खड़े रहते हैं तब जाकर रास्ता खुल पाता है. लोगों ने लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी आरोप लगाया है.


डीसीपी ख्याति गर्ग से मिली जानकारी में बताया गया कि लखनऊ में सीवर लाइन का काम चल रहा है. कई जगह पर वन वे यातायात संचालित है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हाल ही में रूट डायवर्जन किया था, लेकिन रूट डायवर्जन की वजह से शहर में जाम लग रहा है. दोबारा रूट डायवर्जन को लेकर हम लोग रणनीति बना रहे हैं. उम्मीद है कि इस रूट प्लान डायवर्जन रणनीति में जरूर लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details