उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

46 दिन से चंडीगढ़ में फंसे हैं जम्मू, हिमाचल, बिहार और यूपी के लोग

चंडीगढ़ में कई प्रदेशों को लोग फंसे हुए हैं, ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. फंसे हुए इन लोगों में से कुछ ड्राइवर हैं तो कुछ गाड़ी ठीक करवाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए.

चंडीगढ़ में फंसे यूपी के लोग
चंडीगढ़ में फंसे यूपी के लोग

By

Published : May 10, 2020, 2:18 PM IST

चंडीगढ़:प्रदेश सरकारें दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को निकालने का काम कर रही हैं. कई स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं, बावजूद इसके अब भी हजारों लोग घर जाने की उम्मीद लिए बैठे हैं. चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन के बाद से कई प्रदेशों के लोग फंसे हैं, जो प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

चंडीगढ़ में फंसे यूपी के लोग

चंडीगढ़ में बंद पड़े शोरूम के बहार इन लोगों ने पनाह ली है और किसी तरह पिछले कई दिनों से ये लोग यहां रह रहे हैं. बता दें कि ये लोग हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. फंसे हुए इन लोगों में से कुछ ड्राइवर हैं तो कुछ गाड़ी ठीक करवाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए.

चंडीगढ़ में फंसे इन लोगों में उत्तर प्रदेश के रहने वाला लाला भी शामिल हैं, जो पिछले 46 दिन से चंडीगढ़ में ही फंसे हैं. लाला ने बताया कि यहां खाने की बहुत दिक्कत हो रही है. कभी लंगर के लोग खाना दे जाते हैं, लेकिन कभी खाना नहीं मिलने पर उन्हें भूखा ही सोना पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने घर भेजे 23,452 प्रवासी मजदूर

वहीं जम्मू के कठुआ के रहने वाले मो. ताइम ने कहा कि वो ड्राइवर हैं. उसके साथ यहां जम्मू-कश्मीर के बहुत से लोग हैं, जो दिल्ली और शिमला के ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन होने के चलते वो यहां फंस गए हैं. मोहम्मद ने कहा कि किसी तरह यहीं पर रह कर गुजारा चल रहा है.

जम्मू के ही रहने वाले विकास शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन उनके कारण वो भी चंडीगढ़ में ही फंस गया है. वो घर वापस जाना चाहता है, लेकिन सरकार मदद नहीं कर रही है. सैलरी नहीं मिलने की वजह से घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के रहने वाले शख्स ने बताया कि वो ट्रक ठीक करवाने के लिए चंडीगढ़ आया था. वो भी ट्रक के साथ ही यहां फंस गया है. साथ ही उसने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए जल्द घर पहुंचाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details