उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Defence Expo: सेना का शौर्य देख लोगों को हुआ गर्व, बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद - लाइव डेमो

यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के आखिरी दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाइव डेमो में सेना का पराक्रम देख लोगों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में लोगों ने कहा कि जब तक हमारी सेना है, हम पूरी तरह सुरक्षित हैं.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो में सेना के पराक्रम को देख लोगों को हुआ गर्व.

By

Published : Feb 9, 2020, 7:12 PM IST

लखनऊ: वृंदावन योजना सेक्टर-15 स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर आखिरी दिन सेना का लाइव डेमो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. जमीन और आसमान पर हुए खतरनाक करतबों और मौजूद हथियारों को देख लोगों के पसीने छूट गए. सेना के शौर्य और पराक्रम के सभी कायल हो गए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते लोग.

लाइव डेमो एरिया में दर्शकों ने भारतीय सेना के जवानों की तालियां बजाकर और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाकर हौसला अफजाई की. सभी को भारतीय सेना पर गर्व महसूस हुआ. उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि सेना के रहते हम पूरी तरह सुरक्षित हैं. 'ईटीवी भारत' से लाइव डेमो देखने आए कई लोगों से अपने अनुभव साझा किए.

लाइव डेमो देखने आए विभांशु भारतीय सेना पर गर्व करते हुए कहते हैं कि बहुत रोमांच पूर्ण प्रदर्शन था. युवा इससे सीखेंगे. मुझे सेना के बारे में बहुत सीखने को मिला और पास से देखने का अवसर मिला. बहुत अच्छा अनुभव हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सेना है, हम पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि हम देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने लखनऊ में इस तरह का डिफेंस एक्सपो आयोजित कराया, जिससे हमें यह सब देखने का मौका मिला.

सौरभ कहते हैं कि मुझे बहुत अच्छा लगा. हमारी सेना कितनी बलशाली है, हमें उस पर गर्व है. अपनी सेना के रहते हम पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिति सिंह कहती हैं कि मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं सेना और देश के लिए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

ये भी पढ़ें:Defence Expo: एक दिन पहले ही पैक हुए रक्षा हथियार, दर्शक मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details