लखनऊ: कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है. अब तक लोग बहुतायत में मास्क का यूज नहीं कर रहे थे, लेकिन सरकार के शासनादेश के चलते अब हर किसी को मास्क लगाना बेहद ही जरूरी है. वे लोग जो मास्क नहीं लगाएंगे, उन पर पुलिस महामारी अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना भी लगाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के कई उपायों को अपनाते हुए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. हर किसी को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद ही जरूरी है. अब तक कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे थे. इसको लेकर कोई जुर्माना नहीं था, लेकिन सरकार ने अब एक शासनादेश जारी किया है. इसके मुताबिक अगर कोई सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क लगाए घूमते मिलेगा या वाहन चेकिंग के दौरान मास्क इस्तेमाल नहीं करेगा तो उस पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.