लखनऊ: नए साल के पहले दिन लखनऊ के चिड़ियाघर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. नए साल के स्वागत में लोगों ने कोरोना महामारी को ही भुला दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों को ख्याल भी नहीं रहा.
नए साल के मौके पर चिड़ियाघर पहुंच लोगों ने उठाया आनंद
यूपी की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में नए साल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची. टिकट काउंटर से कई लोगों को वापस भी लौटना पड़ा.
लखनऊ का चिड़ियाघर
राजधानी लखनऊ स्थित चिड़ियाघर में नए साल के पहले दिन भारी संख्या में लोग घूमने पहुंचे. टिकट खिड़की पर भीड़ इस कदर उमड़ी कि कुछ लोगों को टिकट भी नहीं मिल सका और मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. उन लोगों ने बताया कि टिकट मिलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी जमकर उड़ाई गई.