लखनऊ: राजधानी में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन हो रहा है, लेकिन आयोजन में आयोजकों की तरफ से एक बड़ी चूक हो गई. देश की रक्षा में शहीदों की तस्वीर तक एक्सपो में नहीं लगाई गई है, जिसको लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए. तमाम शहीद सैनिकों के परिवार डिफेंस एक्सपो में आए. सभी ने इस विषय पर सवाल उठाए. इस कमी को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से दर्द भी बयां किया.
प्रशासन से हुई चूक
सीनियर सिटीजन आरपी शुक्ला ने कहा कि प्रशासन से चूक हुई है. जो शहीद हुए हैं, उनकी फोटो जरूर लगानी चाहिए थी. वे शौर्य के प्रतीक भी हैं. उन्होंने कहा कि जब कभी इस प्रकार के आयोजन हो तो उनके चित्र लगाए जाएं और बड़े चित्र लगाए जाएं, ताकि लोगों को इस बात का संदेश जाए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया.
शहीदों को किया जाएगा सम्मानित
गोमती नगर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि गोमती नगर जन कल्याण समिति की तरफ से इस वर्ष अपने वार्षिकोत्सव समारोह में सैनिक परिवारों को और जो लोग शहीद हुए हैं, उन्हें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सम्मानित कराने की योजना बनाई गई है.