लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को बिजली की दरों में 8-12% तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई. जिसके विरोध में बुधवार को सपा विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने मोहनलालगंज तहसील के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि आने वाले समय में बिजली की दरों में कटौती नहीं की गई तो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे.
बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भड़के लोग, जमकर किया विरोध प्रदर्शन - santkabir nagar news
यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में हुई बढो़त्तरी को लेकर प्रदर्शन किया. तो वहीं संतकबीर नगर जिले में बुनकरों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
बिजली की दरों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन करते लोग.
संतकबीरनगर:यूपी के संतकबीरनगर जिले में बिजली विभाग के मनमानी रवैया से नाराज दर्जनों बुनकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बुनकरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही बुनकरों ने डीएम से कनेक्शन कटवाने की मांग की मांगें न पूरी होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.