बांदा:जिले में भाजपा नेता के नाबालिग बेटे की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वह 9वीं का छात्र था. छात्र की मौत को हत्या बताते हुए अब नौजवान सड़कों पर उतर रहे हैं. पिछले 2 दिनों से छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, जहां बुधवार की दोपहर सैकड़ों की तादाद में युवा व स्थानीय लोग छात्र की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं देर शाम कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की.
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर छात्र को न्याय न देने का भी आरोप लगाया. आरोप है कि पुलिस प्रशासन रसूखदारों के दबाव में काम कर रहा है. इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. वहीं बुधवार को मंडल के आईजी ने इस पूरे मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया है. इसको लेकर आईजी ऑफिस की तरफ से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है.
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरा मोहल्ले के रहने वाले बीजेपी के नेता संजय त्रिपाठी का बेटा 11 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की. 3 दिन बाद संजय त्रिपाठी के बेटे अमन त्रिपाठी का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवाड़ा गांव के पास केन नदी में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके बेटे के साथियों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था और मामले को लेकर तहरीर दी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज न करते हुए इस घटना को नदी में डूबकर मौत होना बताया था.
आरोप है कि मृतक के माता-पिता जब शहर कोतवाली मामले की फरियाद लगाने पहुंचे, तो वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. फटकार लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी यह भी मिली है कि आरोपियों को कुछ सत्ता पक्ष के रसूखदार लोग बचाने में जुटे हैं, जिसको लेकर अब नौजवान व स्थानीय लोग मृतक कक्षा 9 के छात्र अमन त्रिपाठी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.