उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत: पुलिस पर आरोप लगाते हुए स्थानीयों का प्रदर्शन, जांच के लिए SIT गठित - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या की गई है. बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया गया. वहीं देर शाम कैंडल मार्च निकाला. छात्र की मौत के मामले में आईजी ने एसआईटी का गठन किया है.

भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत.
भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत.

By

Published : Oct 21, 2021, 8:40 AM IST

बांदा:जिले में भाजपा नेता के नाबालिग बेटे की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वह 9वीं का छात्र था. छात्र की मौत को हत्या बताते हुए अब नौजवान सड़कों पर उतर रहे हैं. पिछले 2 दिनों से छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, जहां बुधवार की दोपहर सैकड़ों की तादाद में युवा व स्थानीय लोग छात्र की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं देर शाम कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की.

भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत मामले में प्रदर्शन.

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर छात्र को न्याय न देने का भी आरोप लगाया. आरोप है कि पुलिस प्रशासन रसूखदारों के दबाव में काम कर रहा है. इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. वहीं बुधवार को मंडल के आईजी ने इस पूरे मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया है. इसको लेकर आईजी ऑफिस की तरफ से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है.

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरा मोहल्ले के रहने वाले बीजेपी के नेता संजय त्रिपाठी का बेटा 11 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की. 3 दिन बाद संजय त्रिपाठी के बेटे अमन त्रिपाठी का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवाड़ा गांव के पास केन नदी में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके बेटे के साथियों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था और मामले को लेकर तहरीर दी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज न करते हुए इस घटना को नदी में डूबकर मौत होना बताया था.

आरोप है कि मृतक के माता-पिता जब शहर कोतवाली मामले की फरियाद लगाने पहुंचे, तो वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. फटकार लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी यह भी मिली है कि आरोपियों को कुछ सत्ता पक्ष के रसूखदार लोग बचाने में जुटे हैं, जिसको लेकर अब नौजवान व स्थानीय लोग मृतक कक्षा 9 के छात्र अमन त्रिपाठी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.

वहीं मामला तूल पकड़ते देख चित्रकूट मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है, जिसको लेकर आईजी ऑफिस से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. इसमें यह लिखा गया है कि आज दिनांक 20.10.2021 को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायण द्वारा जनपद बांदा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में दर्ज मु.अ.स. 671/2021 धारा 302/201/404, मृतक अमन त्रिपाठी हत्याकांड मामले में, जनपद बांदा पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर और थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, स्वाट टीम प्रभारी के साथ मीटिंग की गई.


आईजी महोदय द्वारा मृतक अमन त्रिपाठी के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किए जाने के निर्देश दिए गए है. घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कर साक्ष्य संकलित कर विवेचना में सम्मिलित किए जाएं.


उक्त प्रकरण में नामजद/संदिग्ध अभियुक्तों की फोन कॉल डिटेल में प्राप्त नंबरों की गहनता से जांच की जाए. विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से वार्ता कर घटना से जुड़े समस्त तथ्यों के सम्बन्ध में वैज्ञानिक राय प्राप्त कर विवेचना में शामिल करे. घटना किन कारणों से की जा सकती इन सभी बिंदुओं की गंभीरता से जानकारी की जाए. घटित घटना के सम्बन्ध में समस्त परिस्थियों का आकलन कर स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष रूप से विवेचना करते हुए घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विवेचना का सफल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए.
महोदय द्वारा अमन त्रिपाठी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं उक्त मामले से जुड़े अन्य अभिलेखों को चेक किया गया. उक्त प्रकरण में कार्रवाई अब आईजी महोदय की निर्देशन में की जायेगी, जिसकी रिपोर्ट महोदय को प्रतिदिन अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा के द्वारा पेश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बांदा के इस काली मंदिर में दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु, मराठों ने किया था स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details