लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीजीपी कार्यालय के सामने घेराव करने आपराधिक प्रवत्ति के लोग पहुंच गए. बताया जा रहा है कि डीजीपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बजरंग रावत नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. वह दलित समाज के लोगों को गुमराह करके डीजीपी कार्यालय का घेराव करने मंगलवार को पहुंचा था.
बताया जा रहा है कि बजरंग रावत द्वारा यह प्रदर्शन पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा था. साथ ही वहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया जा रहा था. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदर्शन पर रोक लगी है. इसके बावजूद सैकड़ों की तादात में लोग डीजीपी कार्यालय का घेराव करने के लिए भी पहुंच गए. यह लोग धारा 144 का भी उल्लंघन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बजरंग रावत पर पीजीआई और गोसाईगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि अभी हाल ही में सुशांत गोल्फ सिटी में हुए गोलीकांड में नया मोड़ देने की कोशिश करने के लिए ये प्रदर्शन किया गया है. घेराव करने पहुंचे लोगों का कहना है एक्टिवा के विवाद में नया मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. एक्टिवा के विवाद में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गोली चली थी.
इसे भी पढ़ें:-दबंगों ने 4 माह तक किशोरी के साथ किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात