उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जर्जर हुईं पानी की टंकियां, आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे - लखनऊ में जर्जर हुई पानी की टंकियां

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई वर्षों पहले जन सुविधा के लिए बनाई गई पानी की टंकियां अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं. इससे नाराज आक्रोशित लोगों ने रविवार को सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

जर्जर पानी की टंकियों को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 15, 2019, 11:59 PM IST

लखनऊ:राजाजीपुरम स्थित सेक्टर 12 में कई वर्षों पहले जन सुविधा के लिए बनाई गईं पानी की टंकियां अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन इसके बाद भी कुछ निस्तारण नहीं किया गया. इसके बाद रविवार को आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जर्जर पानी की टंकियों को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन.
17 साल पहले बनी थीं टंकियां
  • राजधानी में कई वर्षों पहले जन सुविधा के लिए पानी की टंकियां बनाई गई थीं.
  • जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी कुछ टंकियां लोगों के लिए काल बनकर खड़ी हैं.
  • राजाजीपुरम स्थित सेक्टर 12 में 17 साल से टंकियां खराब अवस्था में हैं.
  • कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कुछ निस्तारण नहीं किया गया.
  • इससे आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: अपनी दूसरी यात्रा के दौरान छग के कई कस्बों में गए थे गांधी, दिया था सामाजिक समरसता का संदेश

पानी की टंकी जर्जर हो चुकी हैं. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
-स्थानीय निवासी

इन टंकियों की जानकारी जल संस्थान के अधिकारियों को है. अगर कभी भी कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियों की ही होगी.
-सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिम विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details