लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. उसको देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है. थाना विकासनगर अंतर्गत पायनियर स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. टीम जैसे ही पायनियर स्कूल पहुंची क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
लखनऊ: पायनियर स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने का लोग कर रहे विरोध - लखनऊ में क्वारंटाइन सेंटर
थाना विकासनगर के पायनियर स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
विरोध कर रहे लोगों को समझा रही पुलिस.
हालात देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है. पुलिस विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. इसके बावजूद लोग लगातार स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर न बनाने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : May 29, 2020, 5:56 PM IST