उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अलविदा की नमाज अदा के बाद अमेरिका और इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन - लखनऊ समाचार

रमजान महीने के आखिरी जुमे के मौके पर देश भर की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई. इसके साथ ही शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में वर्ल्ड क़ुद्स डे के मौके पर नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अलविदा की नमाज अदा के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : May 31, 2019, 9:00 PM IST

लखनऊ:रमजान महीने के आखिरी जुमे के मौके पर देश भर की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई. वहीं क़ुद्स डे के मौके पर लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े पर अलविदा की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुआ.

अलविदा की नमाज अदा के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन.
  • वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद की अगुवाई में वर्ल्ड क़ुद्स डे के मौके पर बड़ी तादाद में नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • नमाजियों ने इजरायल और अमेरिकी आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • इस मौके पर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि इजरायल के साथ दोस्ती अच्छी नहीं है. इसका सबको विरोध करना होगा.
  • मौलाना कल्बे जवाद ने हिंदुस्तान की हुकूमत से मांग की कि उनके दबाव में न आएं और इजरायल से रिश्ते खत्म करें.
  • दरअसल हर साल रमजान के आखिरी जुमे को इजरायल और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ शिया समुदाय एकजुट होकर पूरे देश में विरोध दर्ज करता है, जिसे वर्ल्ड क़ुद्स डे के नाम से जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details