उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना वायरस वॉलिंटियर्स का किया उत्साहवर्धन

प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद यूपी के विभिन्न जिलों में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. साथ ही लोगों ने ताली, थाली और घंटा घड़ियाल बजाकर संक्रामक बीमारी से हमारी सहायता कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया.

By

Published : Mar 23, 2020, 2:47 AM IST

janta curfew
जनता कर्फ्यू का समर्थन.

लखनऊः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था. साथ ही लोगों से थाली बजाकर संक्रामक बीमारी से हमारी सहायता कर रहे लोगों को सम्मान देने की अपील की थी. इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया. साथ ही थाली, शंख आदि चीजों को बजाकर अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने में लगे हुए लोगों का आभार व्यक्त किया.

हाथरस में जनता कर्फ्यू को समर्थन.
हाथरस में जनता कर्फ्यू का समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर 22 मार्च को जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर घंटा घड़ियाल, थाली, शंख आदि बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. इसमें भारी संख्या में लोग बाजारों व अपने घरों की छतों पर जाकर थाली व घंटा घड़ियाल बजाए. लोगों का कहना है कि जो लोग कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से हमारी सहायता कर रहे हैं, उनके समर्थन में हम लोग थाली और घंटे घड़ियाल बजा रहे हैं.
हरदोई में लोगों ने जनता कर्फ्यू को किया समर्थन.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: संकट मोचन मंदिर में विशेष प्रतिष्ठान का आयोजन

हरदोई में जनता कर्फ्यू के दौरान बजाई गई थाली
जनता कर्फ्यू के दौरान हरदोई जिले में लोगों ने 5 बजे कोरोना महामारी में काम करने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए ताली, थाली और घंटा घड़ियाल बजाया. लोगों ने जोर शोर से उत्साह दिखाकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया.

चंदौली में लोगों ने बजाई थाली.

चंदौली में थाली बजाकर किया आभार व्यक्त
देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. चंदौली में इसका खासा असर भी देखने को मिला. शाम 5 बजे लोग अपने घर के बाहर निकलकर थाली, घंट और घड़ियाल बजाकर पत्रकार, डॉक्टर और सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया.

बांदा में जनता कर्फ्यू को समर्थन.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी

बांदा में जनता कर्फ्यू का जोरदार समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर जनता कर्फ्यू का एलान किया था, जिसका बांदा जिले के लोगों ने स्वागत कर भरपूर समर्थन किया. शाम के 5 बजते ही लोग अपने घरों से बाहर आए और घर की खिड़कियों, दरवाजों और छतों पर खड़े होकर थालियां, घंटी, शंख, तालियां आदि बजाया, जिसके माध्यम से उन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना मदद करने में जुटे लोगों का आभार व्यक्त किया.

रामपुर में लोगों ने वॉलिंटियर को किया धन्यवाद.

रामपुर में जनता ने बजाया शंख
कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था. साथ ही लोगों से शाम 5 बजे थाली बजाने की भी अपील की थी. इसी क्रम में रामपुर जिले में शाम 5 बजे जनता ने थाली, शंख और घंटी बजाकर अपने वॉलिंटियर का स्वागत किया और उनको धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details