उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि - protest against china

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. चीन के साथ हुई झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हुए थे. कहीं शहीदों की पेंटिंग बनाकर तो कहीं उपवास रखकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Jun 17, 2020, 9:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी से लेकर महानगरों के साथ यूपी के कई जिलों में चीनी सेना और चीन के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. तो वहीं शहीद सैनिकों के सम्मान में पेंटिंग बनाई गई और उपवास भी रखा गया. साथ ही सैनिकों की शहादत का बदला लेने की भी मांग की गई.

मुरादाबाद में शहीदों की पेंटिंग बनाकर दी गई श्रद्धांजलि

शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.
मुरादाबाद: जिले में रहने वाले मशहूर चित्रकार और एक स्थानीय डिग्री कॉलेज में चित्रकला विभाग के एचओडी द्वारा शहीद सैनिकों को पेंटिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई. अमर जवान स्मारक को पेंटिंग के जरिये रंगों से उकेर कर उनके बलिदान को याद किया गया. पेंटिंग बनाने वाले नरेंद्र सिंह ने सरकार से कूटनीतिक हल निकालने की भी मांग की है. चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच देशवासी केंद्र सरकार से शहीदों के बलिदान का बदला लेने की भी मांग कर रहे हैं.

पूर्व विधायक ने शहीद सैनिकों के लिये रखा उपवास

शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.
रामपुर:भारत और चीन के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने उपवास रखा. साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी. वहीं पूर्व विधायक ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ है, बहुत अफसोसनाक है. हमारे देश की सीमा पर आकर जो चीन दादागिरी दिखा रहा है, उसका मुंहतोड़ जवाब देने का हमारे सैनिक काम कर रहे हैं.

शहीदों को कल्याण विभाग में दी गई श्रद्धांजलि

शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.
प्रतापगढ़: चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. वहीं चीन से झड़प में शहीद हुए सैनिक को कल्याण विभाग में श्रद्धांजलि दी गई. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने इसे चीन की कायरता बताते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने कहा कि ये सन् 1962 वाला भारत नहीं है, ये 2020 का भारत है. जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

शहीद जवानों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.
बांदा: चीन से हुई झड़प में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर कांग्रेस पार्टी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही नाराजगी जताते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि चीन को मुंहतोड़ तबाब देने के लिए हम सरकार और सेना के साथ हैं. हमें विश्वास है कि हमारी सेना चीन को सबक जरूर सिखाएगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है और निश्चित तौर पर हमारी विजय होगी.

समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.
हरदोई: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन से झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शहीद स्मारक पर सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही देश के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल जीतू ने कहा कि आज चीन जैसा देश हमारी सीमा में घुस रहा है. हमारे एक कर्नल सहित 20 जवानों ने लड़ते-लड़ते अपनी शहादत दी है. उनकी शहादत से पूरा देश दुखी है जवानों की शहादत देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह सभी उनकी शहादत को नमन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details