लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने का कारण स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, लेकिन बुद्धिजीवी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.
मेट्रो मैन ई श्रीधरन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते लोग. बुद्विजीवियों ने की मेट्रोमैन की तारीफ
- बुद्धिजीवियों ने बताया कि जिस तरह से इतने कम समय में मेट्रो को लखनऊ के कई रूटों पर चलाया गया है, ऐसा कोई और नहीं कर सकता.
- राजनीतिक दबाव के चलते उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा होगा,
- इसी के कारण उन्होंने एलएमआरसी से इस्तीफा देना ही उचित समझा.
यह देश का दुर्भाग्य है कि जिस व्यक्ति ने देश को मेट्रो जैसी सौगात दी है, उसको राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि इस्तीफे की मंजूरी सरकार की तरफ से दी जाती है, तो यह बहुत ही दुखद है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा देना और सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा प्रेस वार्ता करना सरकार के दबाव को बयां करती है
-डॉ नीरज जैन, अध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ
मेट्रो मैन का इस्तीफा देना बहुत ही दुखद है. उनका इस्तीफा नहीं लेना चाहिए.
-विनीत वर्मा, महामंत्री, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ
लोगों में दिखी निराशा
- इंजीनियर श्रीधरन लखनऊ मेट्रो परियोजना के शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं.
- लखनऊ में मेट्रो रेल के उद्घाटन से लेकर ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के अलावा अन्य शहरों में मेट्रो रेल चलाने की तैयारी उन्हीं के सफल नेतृत्व मे की जा रही थी.
- व्यापारी अमित मिश्रा का कहना है उनके इस्तीफा देने से मेट्रो के काम में असर दिखाई देगा.
- मेट्रो में सफर करने वाली दिशा जायसवाल का कहना है कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन का इस्तीफा सरकार को स्वीकार नहीं करना चाहिए.