उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवानों के शहीद होने से लोगों में आक्रोश, यूपी में फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला - hindu yuva wahni

लद्दाख के गलवाटी घाटी में बीते मंगलवार की रात भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए. इस घटना के बाद से भारतीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग चाइनीज सामानों का विरोध कर रहे हैं.

यूपी समाचार.
चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग.

By

Published : Jun 18, 2020, 3:29 AM IST

लखनऊ: बीते मंगलवार की रात गलवाटी घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए. वहीं चीन के 40 जवानों के हताहात होने के खबर है. चीन की इस हरकत के बाद से भारतीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यूपी में चीन की इस हरकत का लोग अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं. चीनी सामानों का विरोध कर रहे हैं. चीन का पुतला फूंक रहे हैं.

कानपुर में चाइनीज सामानों का विरोध
महानगर में बुधवार को चीनी सेना के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. यशोदा नगर चौराहे पर चाइनीज सामानों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. नाराज व्यापारियों ने चीन की कंपनियों के टीवी और कई सारे सामानों को तोड़ उसका बहिष्कार करना शुरू किया. शहर में विभिन्न इलाकों में लोग अपनी-अपनी तरह से चीन के सामानों का बहिष्कार करते हुए नजर आए.

इस दौरान लोगों ने देश के जवानों की शहादत का बदला लेने की भी बात बोली. चाइनीज उत्पादों को आग के हवाले करते हुए लोगों ने जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही अपील की है कि जो सच्चा देशवासी है वह चीन का सामान नहीं लेगा. व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया. वैसे ही भारत सरकार चीन के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये.

बस्ती में फूंका गया चीन का पुतला
भारत और चीन की सीमा पर हुए झड़प में शहीद हुए सैनिकों को लेकर अब देश में उबाल दिखने लगा है. जिले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीन के पुतले का बीच चौराहे पर दहन किया. हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि चीन की हरकत से पूरा भारत आहत है. शहीद हुए सैनिकों के प्रति वह श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

कन्नौज में फूंका गया चीन के राष्ट्रपति का पुतला
जिले में चीन की इस घिनौनी हरकत से हर देशभक्त आक्रोशित है. इसी क्रम में लेकर मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गांगूपुर कस्बे में दाईपुर रोड के पास चीन का पुतला फूंका. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की. संगठन के जिलाध्यक्ष शुभू मिश्रा ने कहा कि चीन के दोहरे चरित्र की वजह से भारत के 20 वीर सपूत शहीद हो गए हैं. वीर सपूतों की शहादत से हर भारतवासी आक्रोश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details