लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न पर रिकॉर्ड तोड़ शराब पी गई है. प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग की रिपोर्ट (Excise Department Report) बताती है कि पिछले दो दिन (30 और 31 दिसंबर) में पूरे राज्य में 2 अरब 20 करोड़ रुपये की शराब का स्टॉक गोदामों से उठा है. यह प्रदेश में अब तक नए साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं 31 दिसंबर को लखनऊ और नोएडा के लोग 9-9 करोड़ की शराब गटक गए.
नए साल के जश्न पर 220 करोड़ की शराब गटक गए यूपी के लोग, लखनऊ-नोएडा में भी रिकॉर्ड बिक्री - liquor warehouse in uttar pradesh
नए साल 2023 के आगमन के जश्न में प्रदेश के साथ राजधानीवासियों ने खूब शराब गटकी. आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ और नोएडा में शराब की रिकोर्ड तोड़ बिक्री (Record breaking sale of liquor) हुई.
आबकारी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जोगेंद्र कुमार (Excise Department's Joint Director Jogendra Kumar) ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में 2 अरब 20 करोड़ यानी 220 करोड़ की शराब का स्टॉक (liquor warehouse in uttar pradesh) उत्तर प्रदेश के विभिन्न गोदामों से उठा है. इसमें करीब 100 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 55 करोड़ की बीयर व बाकी की देशी शराब शामिल हैं.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो 31 दिसंबर को यहां के लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए. नोएडा के लोग लखनऊ के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और यहां भी 9 करोड़ की शराब पी गई. मुरादाबाद में 4 करोड़, वाराणसी में डेढ़ करोड़ की शराब पी गई है. पिछले दो साल से कोरोना की पाबंदियों के चलते साल के आखिरी दिन का जश्न फीका रहा था, लेकिन इस साल न तो कोरोना का प्रकोप है और न ही किसी तरह की पाबंदियां रहीं. इसी कारण साल की आखिरी रात पर लखनऊ, नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें : दो माह पहले काॅलेज के बाहर से अगवा हुई नाबालिग छात्रा सकुशल बरामद, अपहर्ता फरार