लखनऊ: 2022 के रण की तैयारी में जुटी भाजपा अपना नारा 'सबका साथ' को हकीकत में बदलने की कोशिश में लगी है. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से सबको साधने वाली बीजेपी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के जरिए समाज को हर तबके को साधने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखनऊ के पंचायती राज भवन में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित चौरसिया समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चौरसिया समाज के हित की बात करती आई है और विपक्षी पार्टियां हमेशा चौरसिया समाज को केवल वोट के रूप में इस्तेमाल करती रही है. उन्होंने बताया कि इस बार एकजुट होकर चौरसिया समाज भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएगा.
बता दें कि विधानसभा बिहार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से चौरसिया समाज के लोग पार्टी छोड़कर बिखर गए थे. उन लोगों ने अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया था, जिससे बिहार चुनाव का जातीय समीकरण बिगड़ गया था. इससे बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. वहीं एक तरफ उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चौरसिया समाज को एकजुट करने के लिए पंचायती राज भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान चौरसिया समाज के हित को लेकर भी कई वादे किए गए, जिससे आने वाले चुनाव में किसी तरह से चौरसिया समाज दूसरे दल का दामन न थाम सके.