उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर सर्वे में इस जिले की पुलिस बेहद अच्छी, इस जिले की खराब - police news

सोशल मीडिया पर गोरखपुर जोन की पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक सर्वे कराया गया. इसमें एक जिले के लोग पुलिस से बेहद खुश नजर आए तो वहीं एक जिले के लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर बेहद नाराज दिखे. चलिए जानते हैं इस सर्वे से जुड़ी खास बातों के बारे में.

यूपी के इस हिस्से में पुलिस का रखा जा रहा है हिसाब-किताब, जल्द पूरे राज्य में होगा शुरू
यूपी के इस हिस्से में पुलिस का रखा जा रहा है हिसाब-किताब, जल्द पूरे राज्य में होगा शुरू

By

Published : Apr 14, 2022, 5:26 PM IST

लखनऊ: चोरी की घटना हो या फिर लूट, मारपीट हो या हत्या, अपराध किसी भी प्रकार का हो मदद पुलिस से मांगी जाती है. अब पुलिस मदद कितनी और कैसे करती है यह तो सिर्फ पीड़ित को ही पता होता है. इसी जानकारी को इकट्ठा करने के लिए जिलेवार थानों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सोशल मीडिया के जरिये सर्वे कराया जा रहा है. इस सर्वे की शुरुआत भले ही गोरखपुर ज़ोन से हुई हो लेकिन आने वाले दिनों में राज्य के सभी जिलों की पुलिस की कार्यशैली का सर्वे ऐसे ही कराया जाएगा.

गोरखपुर जोन के 11 जिलों का सर्वे कराया गया. इसमें गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, देवरिया, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, बलरामपुर श्रावस्ती व बहराइच शामिल रहे. सोशल मीडिया के माध्यम से कराए जा रहे सर्वे के मुताबिक अब तक गोण्डा के लोग अपने जिले की पुलिस से काफी नाराज मिले. वहीं, बलरामपुर पुलिस से लोग सबसे अधिक खुश हैं. फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम के माध्यम से कराए जा रहे इस सर्वे में अब तक 70 हजार लोग भाग ले चुके हैं.

ADG गोरखपुर जोन की ओर से ये सर्वे 4 अलग-अलग तरीकों से कराया जा रहा है जिसमें थानों पर शिकायत करने वालों से, डायल 112 में शिकायत करने वालों से, सोशल मीडिया में अपने पीड़ा बताने वालों से फीडबैक लिया जा रहा है. यही नही एक-एक टीम इस जोन के सभी 11 जिलों में जाकर फीडबैक ले रही है.

गोरखपुर जोन में हुए इस सर्वे को नमूने के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य के हर जिले व थाना स्तर पर यह सर्वे करने के लिए प्रपोजल तैयार किया गया है. डीजीपी की अंतिम मोहर लगने के बाद यह सर्वे शुरू होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details