लखनऊः बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के साथ साप्ताहिक लॉकडाउन 24 अप्रैल से लागू किया है. ऐसे में शनिवार को राजधानी लखनऊ के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे. सड़कों पर भी रोजाना की तरह चहल-पहल नहीं दिखी.
सड़क पर दिखे प्रवासी मजदूर
शनिवार को शहर में केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग और प्रवासी मजदूर ही सड़कों पर कहीं-कहीं दिखाई दिये. हालांकि बड़ी इंडस्ट्री और फैक्ट्रियों पर इसका असर नहीं देखा गया. संपूर्ण लॉकडाउन न लगाने का फैसला ले चुकी राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयां किसी भी सूरत में न बंद हो इस पर जोर दिया है.