लखनऊ: पूरे शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां तक की अधिकांश इलाकों में तो आवागमन तक बंद कर दिया गया है. इतनी खतरनाक स्थिति होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. शारीरिक दूरी का पालन करना तो दूर लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. वहीं पुलिस भी सड़कों पर मुश्तैद नहीं दिख रही. संक्रमण रोकने के लिए शुरु किया गया नाइट कर्फ्यू भी असरदार नहीं दिख रहा. पिछले साल की तुलना में इस बार पुलिस की सख्ती नजर नहीं आ रही है. रात में न तो चेकिंग पॉइंट पर पुलिस नजर आ रही है और न ही लोगों को रोका जा रहा है.
साल 2020 में जब कोरोना संक्रमण ने पांव पसारने शुरु किए थे, तब पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई थी. कम संसाधनों के बीच पुलिस के सामने संक्रमण को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती थी. हालांकि पुलिस ने गंभीरता दिखाई और सख्ती से शारिरिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित कराया. यही वजह है कि पिछले साल कोरोना का संक्रमण ज्यादा विस्तार नहीं ले सका. अब जब लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे हैं तो सख्ती के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में नाइट कर्फ्यू, निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही रामनगरी में मिलेगा प्रवेश