उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए इस गांव में विकास को तरस रहे लोग

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरोजिनी नगर क्षेत्र के बेंती गांव को गोद लिया था. पांच साल पूरे होने को है लेकिन गांव की सूरत अभी भी नहीं बदल पाई. यहां के लोग आज भी विकास की आस लगाए बैठे हुए हैं. गांव में हर तरफ बदहाली और अव्यवस्था नजर आती है.

गृहमंत्री के गोद लिए गांव में विकास के लिए तरस रहे लोग

By

Published : Mar 29, 2019, 5:31 PM IST


लखनऊ:देश के गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरोजिनी नगर क्षेत्र के बेंती गांव को गोद लिया था. पांच साल पूरे होने को है लेकिन गांव की सूरत अभी भी नहीं बदल पाई. यहां के लोग आज भी विकास की आस लगाए बैठे हुए हैं. गांव में हर तरफ बदहाली और अव्यवस्था नजर आती है.

बेंती गांव में कुछ जगहों पर पीसीसी रोड भले ही बनाई गई है लेकिन नालियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. जहां सड़क बनी, वहां नालियां नहीं बनी. कई रास्ते ऐसे हैं, जहां पर खड़ंजा भी नहीं लगाया जा सका है. इस गांव में पानी की समस्या भी काफी रहती है. हैंडपंप तो लगाए गए हैं लेकिन अभी पानी की आपूर्ति की व्यवस्था सही नहीं है. यह जरूर है कि गांव में पाइपलाइन डाल दी गई है.

सफाई व्यवस्था से ग्रामीण परेशान

साफ-सफाई की समस्या से भी गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां पर नियमित रूप से सफाई कर्मी भी नहीं आता है, जिससे लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश रहता है. लोग कहते हैं कि ग्राम प्रधान मनमाने तरीके से काम करते हैं और कुछ इलाकों को छोड़कर कहीं दूसरी जगह पर ध्यान भी नहीं देते. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सांसद निधि से बहुत कम ही काम गांव में हुआ है.

गृह मंत्री के गोद लिए गांव में विकास के लिए तरस रहे लोग, देखें वीडियो

मंदिर के जीर्णोद्धार का वादा, मगर अभी तक नहीं हुआ पूरा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस गांव के करीब 200 वर्ष पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की बात कही थी लेकिन मंदिर का जीर्णोद्धार अभी तक नहीं हो पाया है.

क्या है स्थानीय लोगों की राय

शिवकुमार कहते हैं कि गांव में कोई विकास नही हुआ है. न सफाई होती है और न नाली खड़ंजा लगाया है. सिर्फ 20 फुट आरसीसी की सड़क बनाई गई है और कहीं कोई काम नहीं हुआ है. काफी ज्यादा बदबू भी रहती है. सफाई कर्मचारी भी नहीं आता है, जिससे गन्दगी पड़ी रहती है.

गांव के ही रहने वाले हीरालाल कहते हैं कि थोड़ा बहुत भले विकास हुआ हो लेकिन हम लोगों की बस्ती की तरफ कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. सिर्फ गांव के बीच में थोड़ा सा काम हुआ है बस. हम लोगों की तरफ बहुत समस्या रहती है.

प्रेमशंकर ने बताया कि नाली के ठीक बगल में हैंडपंप लगा हुआ है, जिससे नाली का पानी के बीच में बाल्टी रख कर पानी भरना पड़ता है. कई बार मांग की गई लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ. राजनाथ के बेटे पंकज सिंह भी आए थे. उन्होंने हैंडपंप को दूसरी जगह लगाने की बात कही थी लेकिन वह काम भी अभी तक नहीं कराया जा सका है, जिससे काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है.

गांव की ही रहने वाली लक्ष्मी कहती हैं कि राजनाथ सिंह ने गांव को गोद जरूर लिया था लेकिन उस हिसाब से यहां कोई काम नहीं हुआ है. बरसात में स्थिति बेहद खराब हो जाती है. पानी काफी बढ़ जाता है. नाली और हैंडपंप पर कोई अंतर नहीं रह जाता है. इससे हमें काफी ज्यादा समस्या होती है.

यह काम हुआ गांव में

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए इस गांव में मुख्य रूप से जो काम किया गया, उसमें कुछ इलाकों में आरसीसी की सड़क बनाई गई तो कुछ जगहों पर सोलर लाइटें लगाई गई. इसके अलावा गांव में एक ओरिएंटल बैंक की शाखा भी खोली गई है, जिससे लोगों को वित्तीय लेनदेन में आसानी हुई. इसके अलावा एक पानी की टंकी भी गांव में बनवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details