लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ सारा देश एकजुट दिखाई दे रहा है. देश भर में दिए जलाए जा रहे हैं. ऐसे में देश का सबसे बड़ा सूबा कैसे पीछे रह सकता है. प्रदेश भर में लोगों ने अपने घरों की सारी लाइटें बंद कर दीं और दरवाजों, बालकनी और छतों पर दिए जला रहे हैं.
9 बजे से शुरू हुआ यह क्रम 9 मिनट के लिए ही था, लेकिन कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान का ऐसा असर दिखा कि लगा आज ही दिवाली है. कहीं घी के दीये जले तो कहीं मोमबत्तियां. कुछ लोग तो टॉर्च ही जला रहे हैं... लोगों के घरों के सामने जल रहे दीपों की रोशनी में सारा देश जगमगाने लगा.
ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना के खिलाफ देश एक साथ एकजुट होकर लड़ रहा है. और यह यकीन भी हो रहा है कि हम जीतेंगे जरूर उस बीमारी से जिसने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में तबाही मचा दी है.
बिजनौर में लोगों ने 9 मिनट तक जलाया दिया, घरों की सभी लाइटें रही बंद
बिजनौर में पीएम मोदी के अपील पर जनपद के नागरिकों ने घर, बालकनी में दिए, मोमबत्ती व मोबाइल की टोर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने आज के दिन देश की जनता से अपील किया था कि वह घरों में 9 बजकर 9 मिनट तक दिए जलाएं.