लखनऊः अमीनाबाद इलाके में घर से बाहर निकले लोग, अपील का नहीं दिखा असर - सरकार के आदेश की देखी गई अनदेखी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च तक प्रदेश के 12 जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी. 22 मार्च रविवार को इसका असर साफ तौर पर देखा गया. वहीं जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई.
सीएम योगी ने 12 जिलों को किया लॉकडाउन
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस दौरान सभी सुविधाएं निरस्त रहेंगी. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान आमजन के लिए कभी जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी.