उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अमीनाबाद इलाके में घर से बाहर निकले लोग, अपील का नहीं दिखा असर - सरकार के आदेश की देखी गई अनदेखी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च तक प्रदेश के 12 जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
लखनऊ के अमीनाबाद में सरकार के आदेश की हुई अनदेखी

By

Published : Mar 23, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी. 22 मार्च रविवार को इसका असर साफ तौर पर देखा गया. वहीं जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई.

सीएम योगी ने 12 जिलों को किया लॉकडाउन

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस दौरान सभी सुविधाएं निरस्त रहेंगी. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान आमजन के लिए कभी जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता
अमीनाबाद इलाके का किया दौरासीएम के आदेश की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत ने पुराने लखनऊ के सबसे व्यस्त बाजार अमीनाबाद का दौरा किया तो वहां का नज़ारा अलग ही दिखाई पड़ा. यहां दुकानें तो जरूर बंद मिली लेकिन पीएम और सीएम की अपील का कोई असर नहीं दिखाई पड़ा. सड़कों पर निकले लोगपीएम और सीएम ने लोगों से घर से न निकलने की अपील की थी, लेकिन यहां लोग बेखौफ होकर बाहर निकले. कई लोग तो बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दिए. अमीनाबाद की सड़कों पर क्या बच्चे, बूढ़े और क्या जवान सभी लोग घरों के बाहर निकलकर इन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे थे.जानी हकीकतईटीवी भारत ने जब बाहर निकले कुछ लोगों से कारण जानना चाहा तो सभी लोगों ने गोलमोल जवाब दिया. बिना मास्क लगाए इन लोगों ने इधर-उधर देखते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम का समर्थन करते हैं. कमोबेश ऐसा हाल पूरे अमीनाबाद का है. पुलिस की सख्ती का नहीं हो रहा असरकुछ जगहों पर पुलिस लोगों से पूछताछ भी करती दिखाई दी, लेकिन अमीनाबाद में कोरोना और पुलिस का कोई खौफ नहीं नजर आया. जिला प्रशासन लगातार सभी से इस अपील का समर्थन करने को कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details